चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड क्षेत्र के बिलोट ग्राम पंचायत के तलावदा गांव में लम्पी रोग से बचाव के लिए पशुओं के बाड़े में सोडियम हाइपोक्लोराड दवा का छिड़काव किया गया ।
बिलोट पशु चिकित्सा उपकेंद्र के प्रभारी श्री सुनील कुमार गुर्जर ने बताया कि आज तलावदा गांव में पशुओं के बाड़े में सोडियम हाइपोक्लोराड दवा का छिड़काव किया गया । सम्पूर्ण गांव के लिए दवा श्री ललित शर्मा ने निशुल्क उपलब्ध करवाई। दवा छिड़काव के लिए ट्रेक्टर मशीन श्री शिवनारायण शर्मा, श्री कमलेश मोग्या ने निशुल्क उपलब्ध करवाई गई । दवा छिड़काव करने में श्री पुष्कर वैष्णव, श्री गोविन्द सिंह झाला, श्री रमेश शर्मा, श्री सुंधाशु रावल, श्री निखिल रावल, श्री ऋषिराज झाला, बाबूलाल धाकड़ विकास धाकड़, नंदलाल रावत आदि युवाओं ने घर घर जाकर दवा छिड़काव करवाने में सहयोग किया। श्री सुनील कुमार गुर्जर ने बताया कि दवा छिड़काव का कार्य युवाओं द्वारा गायों को लम्पी रोग से बचाव के लिए किया गया है। श्री गुर्जर ने सभी युवाओं को धन्यवाद दिया और गौसेवा के लिए अन्य भामाशाहों और युवाओं से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की । युवाओं द्वारा दवा छिड़काव करवाने पर ग्राम पंचायत बिलोट के सरपंच प्रतिनिधि श्री देवेंद्र सिंह जी झाला, उपसरपंच श्री संपत जी मेनारिया सहित सभी पशुपालकों ने प्रसन्नता जताई है।