झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के मैदान में मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2022 आयोजित किया जावेगा
झाबुआ 28 अक्टूबर 2022। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2022 से 7 नवम्बर को मध्यप्रदेश दिवस के रूप में मनाने के संबंध में म०प्र० शासन द्वारा निर्देश प्रसारित किये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को कलेक्टर झाबुआ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों को दायित्व सोपा गया। जिससे की कार्यक्रम गरिमामय एवं सफलतापूर्वक आयोजित हो सकें।
श्रीमती सिंह ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस गौरवशाली आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई है जिसमें समारोह स्थल- दिनांक 01 नवम्बर 2022 को म.प्र. दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के मैदान में आयोजित किया जावेगा। यह कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति सुनिष्चित करने हेतु जिला समन्वयक जन अभियान परिषद झाबुआ एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ जिला खेल संगठक झाबुआ जिला शहरी विकास अभिकरण झाबुआ को निर्देशित किया गया तथा समारोह कार्यक्रम में सभी विभाग के कर्मचारीगण अनिवार्य रूप से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहें ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित किये जाने हेतु सभी कार्यालय प्रमुखों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करने के आवश्यक निर्देष दिये गये तथा नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ तथा समन्वयक के रूप मे सहायक आयुक्त, जनजाति कार्य विभाग झाबुआ रहेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार दिया जाएगा इस कार्य हेतु सहायक आयुक्त आबकारी विभाग झाबुआ एवं सहायक के रूप में परियोजना समन्व्यक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ को अधिकृत किया जाता है ।
मैदान समारोह स्थल को व्यवस्थित आवश्यक कार्य के लिए कार्यवाही वन मण्डल विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ के द्वारा की जावेगी। राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में आवश्यक व्यवस्था पुलिस अधीक्षक झाबुआ के प्रभारी अधिकारी नजारत शाखा रक्षित निरीक्षक डीआरपी लाईन झाबुआ के द्वारा की जावेगी। समारोह स्थल पर उद्घोषणा की कार्यवाही श्री हरिश कुण्डल व्याख्यता, श्रीमती सीमा त्रिवेदी प्राचार्य के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। समारोह स्थल पर गुब्बारे की व्यवस्था जेलर जिला जेल एवं जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा की जावेगी। समारोह स्थल पर फोटोग्राफर की व्यवस्था सहायक संचालक जनसम्पर्क विभाग के द्वारा की जावेगी। बिजली, लाईट, माईक आदि की व्यवस्था अधीक्षण यंत्री विघुत मंडल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अनुविभागीय अधिकारी विघुत एवं यांत्रिकी झाबुआ के द्वारा की जावेगी। समारोह स्थल पर पेयजल एवं पानी की व्यवस्था ईईपीएचई, नगरपालिका झाबुआ की रहेगी। लाउडस्पीकर एवं साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था नगरपालिका झाबुआ के द्वारा की जावेगी । टेंट, कुर्सिया आदि की व्यवस्था नगरपालिका झाबुआ के द्वारा की जावेगी। निमंत्रण कार्ड की व्यवस्था जिला पंचायत झाबुआ के द्वारा की जावेगी, बैण्ड व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी रक्षित निरीक्षक डीआरपी, कमाण्डेण्ड के द्वारा की जावेगी। कानून व्यवस्था एसपी, एडी. एसपी, एसडीएम, तहसीलदार के द्वारा की जावेगी। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, शासकिय भवनों पर विधुत व्यवस्था, पीटी प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम, निर्णायक मण्डल स्वागत सत्कार, स्वच्छता कार्यक्रम, विकासखण्ड स्तरीय आयोजन संबंधित विभाग के द्वारा की जावेगी।