नीमच। बुधवार की सुबह कृषि उपज मंडी चालू होते ही सचिव सतीष पटेल एकाएक दौरे पर पहुंचे। जिसके चलते मंडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सचिव पटेल ने पूरी मंडी में मौजूद 11 अलग-अलग कांटों का निरीक्षण किया, और हम्मालों के लायसेंस की भी जांच की। इनमें से जिन भी हम्मालों के पास लायसेंस नहीं थे। उन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल उन्हें मंडी से बाहर किया गया।
जिसके बाद सचिव ने तुलावटियों को भी समझाइश देते हुए कहां कि, जिन भी हम्मालों के पास लायसेंस नहीं है। उन्हें किसानों की उपज ना तौलने दी जाए, निर्देशों के बावजूद यदि ऐसा होता है, तो तुलावटियों के लायसेंस भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान सचिव ने किसानों से भी चर्चा की, और उन्हें भी लायसेंस धारी हम्मालों से ही अपनी उपज तुलवाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान मंडी इंस्पेकटर भगतसिंह चौहान, सहायक निरीक्षण सुनील बसीन, संतोष अहीर और सुरक्षा गार्ड मौजूद रहें।