रतलाम सोनू पाटीदार की रिपोर्ट
इस बार बारिश अच्छी होने से रबी बुआई का लक्ष्य 3 हजार हेक्टेयर बढ़कर 48 हजार हेक्टेयर होने का अनुमान हैखरीफ सीजन की ज्यादातर फसलें किसान समेट चुके है। दो दिन से मौसम खुला होने के बाद बची फसलें भी एक-दो दिन में समेट ली जाएगी। इसके बाद कुछ किसानों ने गेहूं बुआई की तैयारी भी कर ली है लेकिन कृषि विभाग की मानें तो अभी इसके लिए उपयुक्त समय नहीं है।कृषि एसडीओ एनके छारी ने बताया कि कई किसान बन्नाखेड़ा फॉर्म से बीज ले जाकर तैयारी कर रहे है लेकिन गेहूं की बुआई नवंबर के पहले सप्ताह तक करना ज्यादा उचित होगा। क्योंकि अभी बुआई से गेहूं सही अंकुरित नहीं होगा और पकने के बाद पाला गिरने पर नुकसान का भी डर रहेगा। अभी केवल चना, अलसी, सरसों जैसी फसल की बुआई कर सकते हैं।