Featured
FeaturedListNewsWorld News

चीतों को लेने के लिए नामीबिया पहुँचा यह ख़ूबसूरत विशेष विमान

रिपोर्ट – जगदीश चंद्र चौहान
मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण्य में अपना नया घर बसाने आ रहे चीतों को लेने के लिए नामीबिया पहुँचा यह ख़ूबसूरत विशेष विमान || देश में 1947 से एक भी चीता नहीं है | 1952 में सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी थी || 75 साल बाद नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया जा रहा है || इतने लंबे इंतज़ार के बाद भारत में चीते आ रहे हैं तो खुशी तो होनी ही है,लिहाजा चीते लाने के लिए विशेष आकर्षक विमान नामीबिया भेजा गया,|| अरावली पर्वत श्रृंखला की सुरम्य वादियों से घिरे मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित नेशनल पार्क कूनो में एक बार फिर से चीतों की गूंज सुनाई देगी || प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर नामीबिया से लाए गए चीतों को जंगल में छोड़ेंगे ||

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *