Featured
FeaturedListNewsWorld News

लायंस क्लब सुवासरा का तृतीय पदस्थापना समारोह संपन्न हुआ।

सुवासरा – पंकज बैरागी
पदस्थापना समारोह संपन्न
लायंस क्लब सुवासरा का तृतीय पदस्थापना समारोह संपन्न हुआ। पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि म प्र के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री हरदीप सिंह डंग,पदस्थापना अधिकारी लायन प्रवीण राठौड़ पूर्व रीजन चेयरपर्सन, विशिष्ट अतिथि लायन लोकेंद्र धाकड़,अतिथि झोन चेयर पर्सन लायन राजेश पाटीदार तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष जुगल वेद, पत्रकार मनीष जैन, पत्रकार राजेन्द्र धनोतिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मेल्विन जॉन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई,दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती को वंदन किया गया।ध्वज वंदना लायन संघमित्रा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई।स्वागत गीत आयुषी ͓͓̽फ͓͓̽ऱकिया द्वारा प्रस्तुत किया,स्वागत नृत्य मीनाक्षी शर्मा तथा जया शर्मा ने प्रस्तुत किया।

अतिथि परिचय लायन आशा जैन द्वारा दिया गया स्वागत भाषण लाय͓͓̽न दीपा हरवानी द्वारा दिया गया सचिव प्रतिवेदन लायन सचिव.लायन रीना शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री हरदीप सिंह जी डंग कहा कि सुवासरा में भामाशाहों की कोई कमी नहीं है आप तो गरीब पीड़ित मानवता की सेवा में लगे रहे धन आपको कोई कमी नहीं आएगी। माननीय मंत्री महोदय ने लायंस क्लब को 20000 रु विधायक निधि से देने की घोषणा की ।सभा को संबोधित करते हुए
झोनचेयर पर्सन लायन राजेश पाटीदार ने कहा की आप अच्छे से कार्य करते रहें,जब भी मेरी आवश्यकता हो मैं आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहूंगा।रीजन चेयरपर्सन लायन लोकेंद्र धाकड़ द्वारा‌ लायंस क्लब में कैसे कार्य किए जाते हैं उसकी समझाइश दी गई तथा डिस्ट्रिक 3233 ई 2 के प्रांतपाल द्वारा जो 7 तरह के कार्यक्रम हमें दिए गए हैं उन पर विशेष जोर दिया। प्रांतद्वारा हमें जो टारगेट दिए गए हैं वे शीघ्रअति शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करें।
विशेष रूप से हमें संस्कार निर्माण पर ध्यान देना है यदि हमारे संस्कार अच्छे नहीं होंगे तो परिवार सुखी नहीं रह सकता ।
पदस्थापना अधिकारी पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन प्रवीण राठौर द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तथा उन्हें अपने काम प्रकार से संपादित करना है यह बतलाया गया। इसी बीच माननीय मंत्री महोदय द्वारा कुछ प्रश्न लायंस के संदर्भ में पूछे इसका समाधान पद स्थापना अधिकारी ने किया ।पद स्थापना के बाद नवीन अध्यक्ष लायन रीना शर्मा द्वारा आगामी वर्ष की रूपरेखा बताई। अतिथियों का स्वागत लॉयन सीमा मैहर, लायन राजेश पोरवाल,लायन श्वेता धनोतिया,लायन वर्षा गुप्ता,लायन शिल्पा पांडे, लायन संघमित्रा गुप्ता द्वारा किया गया ।आभार लायन वर्षा गुप्ता ने माना।
सभा का संचालन लायन राजेश पोरवाल तथा आयुषी फरक्या द्वारा किया गया,सभा के अंत में राष्ट्रीय गीत हुआ।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *