झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
पेटलावाद / सेमलिया में ग्रामीण जन का कहना है की सेमलिया से काकड़पाड़ा तक जाने का यह एक हि रास्ता है जो की हर आम जनता और ग्रामीण जन सभी इसी रोड से आवगमन करते है। लेकिन इस रोड की हालत इतनी खराब हो गई है की पैदल चलना भी दुसवार हो गया है, ऐसे मे दो पहिया वाहन ले जाना मतलब अपनी जान से खिलवाड़ करना होता हैं। और चार पहिया जाना तो ना मुमकिन है। ऐसे मे ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव सायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है। कई बार इसके बारे मैं पंचायत वालों को आवागत भी कराया गया ओर फिर भी पंचायत वले टस के मस नहीं हुए। और रोड की हालत ज्यो की त्यो बनी हुई है।
पेटलावाद एस डी एम से भी की मुलाकात
ग्रामीणों का कहना है की इसके लिए हम गाव वाले पहले भी 30 से 35 लोग पेटलावाद एस डी एम साहब से मिलने भी गये की हम ग्रामीण जनों को इस रोड ग्राम पंचायत सेमलिया से काकड़पाड़ा तक जाने मे बड़ी परेशानी होती हैं। और पंचायत वालों को बोलने पर भी हमारी किसी प्रकार से सुनवाई नहीं हो रही हैं। तो हम सभी आज पेटलावाद आपसे इस बात को लेकर आपको अवगत कराना चाहते है। मगर हमे 2 बजे मिलेंगे कहकर वही बिठा रखा और 2 बजे के बाद एस डी एम साहब घर पहुंच गए और किसी प्रकार की हमारी सुनवाई नही की गई। और मजबूरन वापस खाली हाथ घर आना पड़ा।
गांव के सरपंच से बात करने पर कहा गया की
जब इन सभी बातो को लेकर गांव के सरपंच से बात की गई तो उनका कहना था की रास्ते मे एक गड्डा था जो की हमने सही कर दिया है।
अब सावल यह उठता है गई
जब पंचायत के द्वारा उस जगह पर कार्य किया गया तो भी रोड सही क्यो नहीं हुआ। अभी अभी इस रोड की हालत खराब क्यो बनी हुई हैं। अब ग्रामीण जन अपनी समस्या लेकर किसके पास जाये।