चुनावी हलचल
योगेश गिरोटिया
पूर्व सैनिक एवं जिला ब्यूरो चीफ
दिशा एक्सप्रेस न्यूज़ मंदसौर
जी हां हम बात कर रहे हैं उस दरवाजे की जिसके आसपास पूरा खाती समाज बसा हुआ है जहा से सबसे ज्यादा खाती समाज आवागमन करता है अपने कृषि के कार्य को लेकर अपने पशुओं को लेकर जबकि आज से 8 माह पूर्व गणेश चतुर्थी में पधारे क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह जी डंग ने यहां खाती समाज के बीच में खड़े होकर इस दरवाजे के जीर्णोद्धार के लिए 15 दिन का समय दिया था और उन्होंने कहा था कि वह इंजीनियर और नगरपालिका से बात करके पैसे पास करवाकर इसका जीर्णोद्धार करेंगे इसकोखूबसूरत बनाएंगे यह उनकी तरफ़ से समाज को एक तोहफा दिया गया था लेकिन आज यह जिस स्थिति में यह अपनी कहानी खुद बयां करता है वादे सिर्फ वादे ही रह गए और एक इतने बड़े समाज के साथ विश्वासघात सुबह के मुखिया द्वारा कई भाजपा को चुनाव में इसका नतीजे ना भुगतने पड़े |