झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 18 नवबंर 2022 शासन एवं एसएलबीसी के आंकडो के अनुसार मधयप्रदेश में अभी तक लगभग 65 लाखा किसानों को केसीसी (फसल ऋण) जारी किया गया है, परन्तु किसानो की एक बहुत बडी संख्या ऐसी है, जिन्हें केसीसी ऋण सुविधा का लाभ अभी तक नही दिया जा सका है। इसी के अनुक्रम में एसएलबीसी भोपाल के द्वारा आयोजित विषेष एसएलबीसी बैठक में मामले की चर्चा करके सभी पात्र किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये थें। उक्त सुविधा से वंचित पात्र किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 18-11-2022 से 31-12-2022 तक बैंको द्वारा विषेश क्रेडिट कार्ड का आयोजन किया जा रहा है।
पात्र किसाना का खाता जिस बैंक में है, उस बैंक द्वारा त्वरित गति से केसीसी ऋण प्रदान करने हेतु विभिन्न स्तर पर बैंको के द्वारा प्रचार प्रसार एवं शिविर के माध्यम से अभियान अवधि में प्रत्येक शुक्रवार शनिवार को बैंकवार एवं ग्रामवार शिविर आयोजित किये जायेगे। जिसमें प्राप्त आवेदनों को अगले कार्य दिवस में संबंधित बैंक की शाखाओं में पहुचाया जायेगा। बैंक के द्वारा शाखाओं में एक डेडिकेटेड डेस्क भी स्थापित किये जायेगे तथा बैंको द्वारा संबंधित स्थानों पर बैनर भी प्रदर्षित किये जायेगे। जिससे अधिक से अधिक किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण से लाभान्वित किया जा सकेंगा। यह जानकारी झाबुआ जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ बडौदा राजेश कुमार द्वारा दी गई है।