झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले का अभी अभी नई मिली एनेस्थेसिया मशीन से सुरेश डामोर अपने परिवार के पालन पोषण हेतु परिवार के साथ मजदूरी करने राजकोट गया था। साथ ही 8 वर्षीय अपने बेटे अजय को भी लेकर गया था। वहां पर अजय किसी पेड़ पर चढ़ रहा था। कि अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। इस दौरान अजय की पेट की आंत फट गई। उसे घर वाले तुरंत राजकोट में प्राइवेट हॉस्पिटल में ईलाज करवाने पहुंचे।
राजकोट की टीम ने मरीज अजय को अहमदाबाद रेफर का बोल दिया मरीज के घर वाले अहमदाबाद ना ले जाते हुए जिला अस्पताल झाबुआ दिनाक 30 सितम्बर 2022 को लेकर आए। यहां सारी जांचें करवाने के बाद ओटी टीम ने लगभग 3 से 3ः30 घण्टे में नई आई एनेस्थेसिया मशीन के सहारे पहली बार सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर दिया। आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को मरीज अजय पिता सुरेश डामोर को स्वास्थ्य में अच्छी तरह सुधार हो जाने से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
सफ़लता पूर्वक ऑपरेशन की महत्वपूर्ण जिमेदारी निभाने में जिला अस्पताल के एम. एस. सर्जन डॉ.बी. एस. बघेल सिविल सर्जन एम. एस. सर्जन डॉ. देवेंद्र भायल, एनेस्थेटिक डॉ. सावन सिंह चौहान आरएमओ एवम पूरी ओटी टीम का सहयोग रहा।