झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 01 अगस्त, 2022 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जघन्य सनसनीखेज के चिन्हित प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की थी। इस बैठक में झाबुआ जिले के वे अपराध जो जघन्य एवं सनसनीखेज के जो प्रक्ररण चिन्हित किए गए है ,उसके सम्पूर्ण विवरण की फाईल के साथ बैठक में प्रस्तुत किए गए थे।

इस बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, अति. पुलिस अधीक्षक पी. एल. कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, जिला अभियोजन अधिकारी सौभाग्यसिंह खिंची, उप संचालक अभियोजन के.एस.मुवेल, उप अधीक्षक जिला जेल आर.के. विश्वकर्मा उपस्थित थे।