
झाबुआ : से चंद्रशेखर राठौर की खास खबर
झाबुआ 25 मई, 2023 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 25 मई 2023 को जनपद पंचायत झाबुआ द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में किया गया। इस आयोजन में जनपद पंचायत झाबुआ की 168 एवं नगर पालिका झाबुआ की 15 कन्याएँ का पंजीयन किया गया था। इस प्रकार कुल 183 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। योजना के तहत प्रत्येक कन्या को 49000/- उनके बचत खाते में जमा किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित होकर कार्यक्रम में उपस्थित वर-वधुओं को सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया गया। उन्होने कहा कि मैं सभी विवाहित जोडो को दिल से आशीर्वाद देता हूॅ और भगवान से यही प्रार्थना करता हूॅ कि बेटियो के जीवन में सुख-समृद्धि आए एवं भगवान हर खुशी इन्हें दे। भारत की संस्कृति में विवाह पवित्र आत्मा का बंधन है। जन्म-जन्म का साथ है। मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाए। लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है, सूची जारी कर दी गई है। 10 जून से उनके खाते में 1000 रूपये डालना प्रारम्भ कर दिया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी व बहन के कल्याण के लिए सरकार अनेको कार्य कर रही है। ‘‘मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले‘‘ हमेशा सुखी रहो, प्रेम, स्नेह से आपका जीवन भरा रहे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री चौहान ने सभी आयोजकों को धन्यवाद दिया, जिन्होने मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा लाडली बहना योजना एवं म०प्र० शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया गया तथा शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
विवाह की रस्म हिन्दु रीति रिवाज में की गई। साथ हि नशमुक्ति की शपत भी दिलाई गई।
विवाह संबंधी विधि-विधान गायत्री शक्तिपीठ के माध्यम से पूर्ण किया गया। साथ ही उपस्थित जनसमुदाय को नशासेवन, धूम्रपान की लत से होने वाले नुकसान के बारे मे बताते हुए नशामुक्ति हेतु संकल्प शपथ दिलवाई गई।
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, सहायक संचालक सामाजिक न्याय पंकज सांवले, मुख्यनगर पालिका अधिकारी झाबुआ तथा लेखापाल सामाजिक न्याय गजेन्द्र सिंह पवार उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला पंचायत झाबुआ अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत भाभर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमोदी हरू भूरिया, नगर पालिका झाबुआ अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटिला, सोमसिंह सोलंकी,
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय का आभार व्यक्त अर्पित गुप्ता मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ द्वारा किया गया।



