झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 09 जुलाई 2022 नौ दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले के अग्रणी महाविद्यालय शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में नौ दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का संचालन किया गया। इसके तहत नई शिक्षा नीति 2020 की व्यापक जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई उक्त इंडक्शन कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉ.जे. सी सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह, वाणिज्य संकाय से डॉ उषा पोरवाल, कला संकाय से डॉ.संजू गांधी,विज्ञान संकाय से प्रो. कोठारी एवं प्रो.शाह ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को तीनों संकाय मेजर,माइनर, इलेक्टिव तथा वोकेशनल विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं बताया कि किस तरीके से उनके विषय में नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न परिवर्तन आए हैं जो विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है। उन्होंने यह भी उल्लेखित किया कि नई शिक्षा नीति हमारी संस्कृति सभ्यता एवं नैतिक मूल्य का विकास करने एवं व्यक्तित्व विकास करने में अत्यंत सहायक है । विद्यार्थी इस नई ज्ञान गंगा से अपने व्यक्तित्व, समाज एवं राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। साथ ही राज्य शासन की विभिन्न योजनाएं एवं छात्रवृत्ति,रिमेडियल क्लासेस, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं युवा उत्सव,वार्षिकोत्सव, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन आदि की जानकारी विस्तार से दी गई। इस इंडक्शन कार्यक्रम में डॉ. अजनार, प्रो.जेएस भूरिया, डॉ रीना गणावा, डॉ प्रदीप कटारा डॉ. लवीना चौहान डॉ अंजना ठाकुर, डॉ. संगीता मसानी भाबोर, डॉ. पुलकिता आनंद, डॉ. रीता गणावा, डॉ हरिओम अग्रवाल, डॉ कौशलेश पाठक, प्रो.जेमाल डामोर एवं अन्य प्राध्यापकगण ने भी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की । इस इंडक्शन कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता दर्ज की।