झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 27 अक्टूबर 2022 को कलेक्टर श्रीमती रंजनी सिंह के द्वारा खवासा ओर पाटडी अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खवासा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के वार्ड एवं आयुष्मान की स्थिति का जायजा लिया साथ हि उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया यहाॅ पर जो अनाज प्राप्त हुआ है और जो वितरण हुआ है शेष स्टाक के लिये नायब तहसीलदार अनिल बघेल को निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्रीमती सिंह ने इस दौरान ग्रामीणो से भी व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल भाना, बीएमओ डाॅ. अनिल राठौर, तहसीलदार शक्तिसिंह चैहान,प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, नायब तहसीलदार अनिल बघेल, ग्राम पंचायत खवासा के सरपच श्रीमती गंगाबाई खराडी एवं बडी संख्या में ग्रामीण,अधिकारी/कर्मचारी विभिन्न विभाग के उपस्थित थे।