रिपोर्ट – मोहन दास वैरागी
वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा रविवार को मेनार में पशु मेले के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच पर मौजूद भाजपा से वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारसी के प्रति कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहने व भविष्य में कांग्रेस का दामन थामने की आस जताते हुए उद्बोधन दिया, शाम होते-होते वल्लभनगर विधानसभा में एक भूचाल सा आ गया और चारों तरफ वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारसी के कांग्रेस का दामन थामने की अटकलें तेज हो गई वहीं कांग्रेसी नेता भी मन ही मन खुश होने लगे लेकिन सोमवार को भाजपा समर्थित वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारसी ने विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह के उद्बोधन का खंडन करते हुए अपने सख्त तेवर दिखाए और कहा कि मैं एक भाजपा का प्रधान हूं और भाजपा का कार्यकर्ता हूं ना किसी पार्टी में गया हूं और ना ही किसी पार्टी में जाऊंगा, भाजपा का था और भाजपा का रहूंगा, एक साधारण कार्यकर्ता के नाते तन मन धन से भाजपा की सेवा करता रहूंगा, किसी के बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेनार मेरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत है वहां मैंने विकास कार्य करवाए हैं और कार्यकर्ताओं के बुलावे पर मैं कार्यक्रम में पहुंचा था लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने जो इस तरह किया है जबकि मेरी तरफ से कुछ भी इस संबंध में बयान जारी नहीं किया गया था, ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही भी करवाऊंगा। वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारसी का खंडन सोशल मीडिया पर चला तो कांग्रेस विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत की भाजपा के प्रधान को कांग्रेस की माला पहनाने की आस भी अधूरी रह गई और खुश हो रहे कांग्रेस के नेता भी पुनः अपनी उसी निराश मुद्रा में पहुंच गए।