झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों से सम्पर्क कर सभी अतिथि शिक्षकों को सुचित किया जाता है कि सभी अतिथि शिक्षक भोपाल के लिए 12/10/2022 को अधिक से अधिक संख्या आने का कष्ट करें। झाबुआ जिले के सभी ब्लाको के अध्यक्ष से अनुरोध किया गया हे कि अपने अपने संकुल प्रभारी से संपर्क करें। ओर जानकारी दे की कोन कोन भोपाल जाने के लिए तैयार हुआ है। उस आधार पर गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी ओर कोन कोन अपने निजी वहन से निकल रहा है उस के लिए ओर जिले के हर एक स्कूल से एक एक अतिथि शिक्षकों से बात कर जानकारी उपलब्ध कराये। सभी संकुल प्रभारी अपनी अपनी संस्था का एक आंकड़े के माध्यम से ओर सूची बनाकर तत्काल भेजे और प्रत्येक संकुल प्रभारी एक एक रजिस्टर अपने साथ मे लेकर आये जिससे की भोपाल पहुचने के बाद उनकी उपस्थिति ली जा सके।
ओर जो जो भोपाल साथ में आएगा वही इस संघ का सदस्य मना जायेगा। अतिथि शिक्षकों कि उपस्थिति दर्ज की जायेगी कोन कोन संगठन का साथ दे रहे है। ओर कोन सिर्फ नाम के लिए इस संघठन से जुड़ा है। इसके लिए निर्देशीत करते हुए जिला अध्यक्ष जी ने सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं संकुल प्रभारी को सुबह 10 बजे तक का समय दिया है ओर उस समय की सुची भेजे कितने निजी वाहन और कितने मेमु से निकल रहे हैं सभी संकुल प्रभारी सभी से संपर्क करें। ओर जानकारी देवे।
निवेदन आज़ाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष झाबुआ तोलसिह डामोर।