झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा “मां तुझे प्रणाम” योजना अंतर्गत विकासखंड की चयनित 6 बालिकाओं के दल को अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के भ्रमण के लिए हेमराज गणावा (ग्रामीण युवा समन्वयक) द्वारा दल को हरी झंडी दिखाकर दल रवाना किया गया था। जिसमे
“मां तुझे प्रणाम” योजना का उद्देश्य युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और युवाओं को सेना की ओर आकर्षित करना था।
अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर जहां उन्हें शहिदो की याद में बने राष्ट्रीय शहीद स्मारक, हुसैनीवाला बॉर्डर, जलियांवाला बाग हत्याकांड, बाघा,अटारी बार्डर, स्वर्णमंदिर एवं ऐतिहासिक स्थानों पर युवतियों के दल ने भ्रमण किया। एवं बड़े ही आनंद से इन सभी जगहों का लुप्त उठाते हुए अपने जीवन की कहानी व यादों में क्योकि सभी को यह मोका नहीं मिलता है की देश के इतिहास को करीब से देखा पेटलावद विकास खंड से दीपिकासिंह गवली, प्राची पडियार,सरिता बारिया, जूही डामोर,माया परमार,चीनी पाटीदार ने एक्सपोजर विजिट की। साथ ही मा तुझे प्रणाम के तहत इन बालिकायो को देश के प्रति जागरूक करना ओर “मां तुझे प्रणाम” योजना का उद्देश्य युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर यह टूर किया गया था।