Uncategorized

लहरा गया 108 अति महारुद्रा यज्ञ का ध्वज श्रृंगेश्वर धाम पर हुआ 51 फिट का ध्वजारोहन का आयोजन।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट

108 कुंडीय अतिरुद्र महायज्ञ को देखते हुए आज धर्म ध्वजा की की गई स्थापना

गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज एवं झाबुआ एवं धार जिले के समस्त गुरु भक्तों द्वारा बाबा महाकाल का जलाभिषेक, पूजन अर्चन कर ध्वजारोहन की गई स्थापना

पेटलावद /झकनावदा— श्रृंगेश्वर धाम पर ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 महंत काशी गिरी जी महाराज की प्राचीन एवं श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि श्रृंगेश्वर धाम महादेव पर दिनांक 6 मई से 12 मई 2023 तक होने वाले 108 कुंडीय अति रूद्र महायज्ञ जो की liye क्षेत्र मे पहली बार होने जा रहा है। जो की एक भव्य रुप में होने जा रहा है। जिसके लिए 2 महीने से तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिसमें कई धार्मिक अनुष्ठान भी होने वाले हैं। प्रदेश से लगाकर कई बड़े-बड़े संत, ब्राह्मण महामंडलेश्वर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके लिए सात दिवसीय मेला भी लगाया जायेगा। धर्म कर्म ध्यान के साथ आकर्षण और मन को लुभाने के लिए मेले जैसा माहौल भी दिखाई देगा। जिसमें यज्ञशाला, एवं मेले की अलग- अलग व्यवस्था रहेगी। उसी कार्यक्रम को देखते हुए आज दिनांक 24 मार्च 2023 को दोपहर 12:00 से 1:30 के बिच इस होने वाले भव्य आयोजन का 108 कुंडीय अति रुद्र महायज्ञ कि धर्म ध्वजा का स्थापना कर आज सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों और विधि विधान के साथ श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरि जी महाराज के द्वारा कार्यक्रम की नींव रखी गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का गले में पुष्पमाला एवं भगवा दुपट्टा डालकर गादीपति महंत श्री रामेश्वर जी महाराज के द्वारा स्वागत किया गया। संघ एवं शबरी धाम के बेकल्दा शिव कुंड के प्रमुख मोहन जी डामोर ने बौद्धिक विचार व्यक्त किए गये। उसके बाद महा प्रसादी का भी आयोजन किया गया।

समाजसेवियों, राजनीतिक जनप्रतिनिधियों, एवं धार्मिक लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाभर, पूर्व विधायिका सुश्री निर्मला भूरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता पारसमल जैन छितू बन्ना दरबार उमरकोट, पूर्व युवा मोर्चा जिला मंत्री अभय वोहरा, समाजसेवी शांतिलाल कासवा, वर्तमान विधायक वाल सिंह मेंडा के सुपुत्र दिनेश मेडा, विधायक प्रतिनिधि आयदान पटेल, अरुण शर्मा गिट्टी क्रेशर स्टोन राजगढ़, कल्याणी बोरवेल के गोपाल बैरागी, मोतीलाल चौधरी, शांतिलाल चौधरी, जगदीश चोयल गोपाल बोराणा, जनपद प्रतिनिधि राकेश गुन्डिया, भैरू पाड़ा सरपंच वर्दी चंद वसुनिया, गोबरिया गांव जनपद सदस्य उमरकोट, गुमान गरवाल जनपद सदस्य दूधी, गीता कटारा जनपद सदस्य चन्द्रगड़, एवं बड़ी संख्या में गुरु भक्त एवं मीडिया बंधु माही की गूंज से राकेश गहलोत, इंदौर फर्स्ट से चंद्रशेखर राठौर, संघर्ष सिद्धि से रमेश कुमार सोलंकी मिराज भारत से वीरेंद्र गोस्वामी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूनम चंद कोठारी एवं (सह सहयोगी) हरिराम पडियार, हेमेंद्र जोशी नरसिंह दास बैरागी ने किया।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *