Uncategorized

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

डीआरपी लाईन झाबुआ परेड ग्राउण्ड में समारोह आयोजित हुआ।

झाबुआ 15 अगस्त 2022 इंदरसिंह परमार राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला पुलिस लाईन झाबुआ में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। प्रभारी मंत्री द्वारा परेड की सलामी ली,परेड का निरीक्षण किया एवं परेड में शामिल कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम स्थल पर बहुत ही सुंदर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति की गई। भारी बरसात के बावजूद लोगो में उत्साह देखने को मिला किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे छात्र-छात्राओं के उत्साह में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रही। बच्चे बरसात में भी देश भक्ति गानो पर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री के द्वारा निरंतर उनका उत्सावर्धन करते रहे। जिसे सभी लोगों ने सराहना की। इस दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, वन मण्डल अधिकारी हरेसिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे।
समारोह स्थल पर सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर, अध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ श्रीमती मन्नू बेन डोडियार,भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला अधिकारी, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा समारोह स्थल पर लोकतंत्र सेनानी योगेन्द्र भावसार एवं डॉ. अंबिका प्रसाद पाठक का शाल श्रीफल देकर अभिनंदन किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन को जिला पंचायत आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिशिर गेमावत को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियां, कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं स्कूल के विद्यार्थियों जिन्होने कक्षा में अपना अव्वल स्थान प्राप्त किया उन्हे मंच से सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया गया।
समारोह स्थल पर आयोजित परेड में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस पुरूष बल को द्वितीय पुरस्कार विशेष सशस्त्रबल 15 वीं वाहिनी सी कम्पनी दिया गया एवं तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस महिला बल को दिया गया। जिन्हे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम पुरस्कार उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ को संयुक्त रूप से दिया गया। द्वितीय पुरस्कार बुनियादी हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई को संयुक्त रूप से दिया गया। तृतीय पुरस्कार मिशन स्कूल झाबुआ, महाविद्यालय झाबुआ एवं उत्कृष्ट छात्रावास झाबुआ को संयुक्त रूप से दिया गया। जिन्हे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन हरिश कुण्डल, लोकेन्द्र सिंह चौहान एवं श्रीमती सीमा त्रिवेदी के द्वारा किया

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *