झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरों चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 11 जुलाई 2022 कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में नगरी निकाय निर्वाचन-2022 के आगामी निर्वाचन नगरी निकाय मेघनगर क्षेत्र के मतदान दलो का अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा, निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक एस.एस.राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, परियोजना अधिकारी शहरी विकास एल.एस.डोडिया, डीआईओ एनआईसी कपिल कुमावत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रेंडमाइजेशन में मतदान दलों का अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला अधिकारियों के समक्ष कम्प्यूटर से तीन बार प्रक्रिया को दोहराया गया। डीईओ लेवल पर यह रेंडमाइजेशन किया गया था।