दिशा एक्सप्रेस
योगेश गिरोटिया ज़िला ब्यूरो चीफ़
सीतामऊ के पास ग्राम खेड़ा मैं ग्राम पंचायत सरपंच रह चुके शकुंतला श्याम लाल सोलंकी जिन्होंने अपने ही गांव के श्मशान घाट को एक ऐसे निर्माण में तब्दील कर दिया जिसकी चर्चा गांव में सराहनीय कार्य के तौर पर चर्चा का विषय बनी हुई है श्मशान घाट में हर सुविधा का इस्तेमाल किया गया जैसे कि पानी कुर्सियां पानी का कुआं लकड़ी आदि इत्यादि बच्चों के खेलने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच ने खेल मैदान का निर्माण सरकार के योजना के अंतर्गत ₹200000 की लागत के अनुसार किया गया
गांव में शौचालय कम से कम 200 शौचालय का फायदा पूरे गांव वाले को दिलाया इस गांव में सड़क के तौर पर और नाली के तौर पर कोई समस्या नहीं इस गांव में नल जल योजना के अंतर्गत 4100000 रुपए की लागत की पाइपलाइन की मंजूरी सरकार से दिलवाई
नई ग्राम पंचायत जो 20 लाख की लागत से बनने वाली है उसको स्वीकृति दिलाई
ऐसे कई कार्य हैं जो पूर्व सरपंच श्रीमती शकुंतला श्याम लाल सोलंकी ने करवाएं जो सराहनीय कार्य के रूप में आंके जा रहे हैं इमानदार स्पष्ट छवि रखने वाले शकुंतला श्याम लाल सोलंकी इस गांव में एक अच्छे व्यवहार के रूप में जाने जाते हैं |