झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चन्द्रशेखर राठौर
पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमलिया से ककड़पड़ा तक जाने वाले रास्ते की हालत इतनी गंभीर बनी हुई हैं की पैदल चलकर जाना भी सही नहीं है। ऐसे में इस रोड से दो पहिया वाहन निकालना मतलब अपनी जान से खेलना है। लेकिन क्या करे रास्ता भी एक ही है और घर परिवार की आवश्यक को पूरा करने के लिए इस रोड को पार करना भी जरूरी है। शासन प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है शायद इसीलिए अभी तक यह के सरपंच और आला अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं। किस तरह से आम जनता को इस रोड पर से बड़ी मशक्कत कर रास्ता पार करना पड़ रहा है। जनता इतनी परेशानी में हैं और प्रशासन इस गांव की आम जनता की परेशानी को और ध्यान ही नहीं दे रहा है।