Featured
FeaturedListNews

पेटलावाद मे पधारे मुख्यमंत्री जी का गांधी चौक पर किया गया स्वागत।

5 साल के वादे हुए हवा हवाई ओर ब्लास्ट वाले परिवारों को याद तक नहीं किया

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

पेटलावाद क्षेत्र में पधारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत पेटलावाद के गांधी चौक स्थित जनसभा ग्रह पर किया गया। पेटलावाद नगर पालिका के चुनाव में पार्टी से टिकिट मीले प्रत्यासियो को संबोधित करते हुए कहा की हमे इस देश की जनता की सेवा का काम करना हे। ओर जो पात्र है उन्हे सरकार की तमाम योजनायो का लाभ मिलना चाहिए। क्योकि हम सब जनता की सुरक्षा के लिए है। क्योकि जनता अपना अमूल्य वोट देकर हमे विजय बनती हैं और उनकी सेवा करना हमारा परम कर्तव्य हैं। अगर किसी ने भी इनको ठेस पहुंची या सोचा भी तो मे पूरे ऐक्शन मे उसके ऊपर कार्यवाही करूंगा।

झाबुआ जिले के एसपी को हटाने की बात पर बोले….. मामा

आपने देखा होगा की किस तरह से मामा ने झाबुआ जिले के एसपी को हटाया दिया है, उसकी जानकारी जैसे हि मुझे मिली मेने जांच कराई ओर उस जांच मे एसपी गलत थे तो तुरंत झाबुआ के एसपी को हटाने के आदेश दे दिये ओर जो भी सरकार के पैसो ओर जनता के साथ खिलवाड़ करेगा तो मामा उनको छोड़ेगा नहीं और समय आने पर बुल्डोजर भी चलवाकर उन्हें सझा देगा चाहे वह कोई भी अधिकारी हो गलती की सजा जरूर मिलेगी।

जनता को बनाया भगवान ओर खुद बने जनता के पुजारी

पेटलावाद की सभा मे बोले की कभी जनता के साथ भूलकर भी कोई गलत काम मत करना क्योकि हमे जिन्होंने चुना है वह भगवान के समान हैं ओर भगवान को किसी प्रकार की ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। क्योकि जनता को में मेरे लिए भगवान मानता हूं ओर मे उसका पुजारी हू ओर मेरे भगवान को किसी प्रकार की समस्या हुई तो मे उसके लिए समस्या खड़ी कर दूँगा। ओर उन्होंने अपने उदबोधन में यह भी कहा की झाबुआ के एसपी ने मेरे भांजो ओर भांजियों के साथ गलत वेह और अप शब्दों के साथ गलत तरीके से बात की साथ ही गलत लेहजे मे बात की ज्योकि गलत थी हमारे भांजा ओर भांजी को कोई गलत बोले ओर उनके मामा कुछ नही बोले क्या इस लिए मेने एसपी को तुरंत हि हटवा दिया।

इस बात का ध्यान रहे की किसी को भी समस्या नहीं होनी चाहिए

अगर इस तरह से किसी ने भी जनता के साथ बुरा व्यवाहर किया तो मामा उनको नहीं बक्सेगा। क्योकि हम जनता के सेवक है। ओर उनकी सुरक्षा के लिए हि हमे सेलरी, मकान,पक्के भवन,बड़ी बड़ी गाड़ीया दी गई हैं।हमे उनकी सुरक्षा करनी पढ़ेगी। जनता की सुरक्षा के लिए हम है ना की उनको और परेशान करने के लिए हम अधिकारी बने है इस बात का विशेष ध्यान रखें।

पेटलावाद क्षेत्र की जनता को इन विकास कार्यो की शौगात से नवाज़ेंगे शिवराज की सरकार

इस क्षेत्र की कई योजाना भी बताई गई जिसमे CM राइज स्कूल का निर्माण जिससे की उस स्कूल में सभी वर्ग के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करे। तेजाजी महाराज का मंदिर, ओर जो जाने का रास्ता है उस पर पुल ओर पक्का रास्ता बनाएंगे। भांजा ओर भांजियों के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण, प्रयोगिक शाला का निर्माण करोड़ो रुपये की सौगात इस क्षेत्र को देने की बात कही गई।

किसानो के लिए नहर को पक्की की जाएगी।

यहा तक की इस क्षेत्र की माही नदी के डेम की नहरो को भी पक्की बनाने की बात भी कही गई। ओर किसानो के हित की बात कही गई कर्ज माफी की बात की , साथ ही महिला मोर्चा की बात करते हुए कहा की महिला भी समूह बनाकर उसे आगे बढ़ाने का कार्य करती रहे। साथ हि मध्यम वर्ग के लोग जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते है तो उनके लिए भी योजाना बनाई गई है जिससे मध्यम वर्ग का व्यक्ति ब्याज पर पैसा लेता हे और वह चुकाते चुकाते उसकी जिंदगी हो जाति हैं इस लिए सरकार ने योजाना चलाई गई है जिससे की सरकार उस व्यक्ति को पहले 10 हजार देगी। उसके बाद 20 और फिर 50 बैंक से दिये जाएंगे। जिससे की उसको किसी प्रकार का ब्याज नहीं बरना पड़े।

प्रधानमंत्री आवास के लिए जगह भी मुहैया कराएगी।

साथ हि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिस परिवार के पास भवन बनाने की जगह नहीं हैं उसे सरकार की और से प्लाट भी दिया जायेगा।

पेटलावाद के प्राचीन मंदिर के जीणोद्धार के लिए भी कहा गया है। ओर पेटलावाद क्षेत्र की समस्त जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी यह शिवराज सिंह चौहान आज सब के सामने वादा करता है। यहा तक की आप सभी के लिए एक और खुश खबर देता हु की अब आप नहीं आपके पास अधिकारी व पदाधिकरि ओर सुरक्षाकर्मी आपके हर वार्ड हर एक व्यक्ति के पास जाएंगे ओर उनसे उनकी समस्या जानेंगे। लगातर यह सब बात आज के उदबोदन मे अपने सभा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने कही है।

मुख्यमंत्री जी ने भी वार्ड नंबर 6 की बात को अनदेखा किया

कहने को तो पेटलावाद क्षेत्र मे कुल 16 वार्ड क्रमांक थे। लेकिल्न 15 की हि बात पूरे सम्बोदन मे चली जब वार्ड क्रमांक 6 की बारी आई तो मुख्यमतरी भी उस बात को क्लियर नही कर पाये ओर बोले की इस के बारे मै भी में पार्टी से बात करूंगा । जनता के बिच से आवाज आई की अभी इस बात का खुलासा करे पर बात को गुमा दिया गाय।

इसी दौरान पेटलावाद क्षेत्र में पधारे मुख्यमंत्री जी को कई लोगो ने अपने आवेदन भी दिये की इन आवेदनो पर आप क्या कार्यवाही करेंगे इस बात का भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। जबकी आंगनवाड़ी, अथिति शिक्षक, व जनता के बिच से भी मुख्यमंत्री जी को आवेदन पत्र दिये गये है। लेकिन क्या सिर्फ पार्टी के लोगो से हि मुलाकात करना थी। एक तरफ तो आप जानता को भगवान मान रहे हो और उस भगवान को आप हि नजर अंदाज कर रहे हो तो क्या समझे गी जनता का था सावल। जनता की समज से हो गई परे।

इस कार्यक्रम मे अ ज जा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबोर भाजपा के सांसद गुमान सिंह डामोर जिला अध्यक्ष लक्ष्मन सिंह नायक पूर्व विधायक निर्मला बेन भूरिया भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान व समस्त पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। ओर साथ हि पत्रकार साथी व पुलिस के आला अधिकारी व समस्त स्टाप सुरक्षा कमान संभालते नजर आये। ओर हजारों की संख्या मे ग्रामीण जनसंख्या इस उद्भोधन को सुनाने को एकत्रित हुई थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *