झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 16 नवंबर, 2022 आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा पेटलावद जनपद पंचायत क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत रायपुरिया में स्वच्छता गतिविधि के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं नाडेप, लीच पिट का निरीक्षण किया उनके द्वारा ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार ही नाडेप, लीच पिट कार्य पूर्ण किया जाए। भ्रमण के दौरान हाट बाजार क्षेत्र में नाले के किनारे गंदगी होने से उसे कीटनाशक दवाई का प्रयोग करते हुए नाले को व्यवस्थित तरीके से बनाया जाने हेतु ग्राम पंचायत रायपुरिया एवं तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि स्वच्छता बनी रहे। उसके पश्चात सीईओ महोदय द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय रायपुरिया का निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत कार्यालय व्यवस्थित पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उसके बाद प्रशासनिक अमला ग्राम पंचायत बेकल्दा का भ्रमण करते हुए अमृत सरोवर निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया।
अमृत सरोवर को मॉडल अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि 15 वे वित्त की अनाबद्ध राशि से अमृत सरोवर के पास ग्रामीण जनों के लिए सीमेंट की बैंच आदि लगाकर उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए। अमृत सरोवर में पर्याप्त पानी होने से आजीविका वृद्धि के लिए स्थानीय उपयोगकर्ता समूह के माध्यम से मत्स्य पालन गतिविधि हेतु शासन निर्देशानुसार पट्टा प्रदान करने की कार्रवाई कराने हेतु निर्देशित किया। उसके बाद प्रशासनिक अमला ग्राम पंचायत बनी में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बनाई जा रही निर्माणाधीन मुख्यमंत्री सड़क योजना के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री से सड़क के मापदंड एवं तकनीकी पहलू की जानकारी लेकर निर्देशित किया कि सड़क को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करावे।
भ्रमण के समय मंडलोई कार्यपालन अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत पेटलावद राजेश दीक्षित, सहायक यंत्री अलावा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ रहे।