पुलिस जवानों ने रेत भरे ट्रक चालक से की मारपीट और चौकी प्रभारी के कुत्ते से कटवाया, वाहन चालक ने अवैध वसूली का लगाया आरोप |
मारपीट में घायल चालक द्वारा विरोध करने पर पुलिस जवानों ने मोबाइल छीनकर लॉकअप में बिठाया।
रिंगनोद- रिंगनोद चौकी प्रभारी के रूम के पास रेत भरे वाहनों से पुलिस जवानों और बाहरी युवकों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है जिसका ट्रक क्रमांक MP 09 HH 0620 के वाहन चालक द्वारा विरोध करना महंगा पड़ गया वाहन चालक की सिर्फ इतनी सी गलती थी कि उसने पुलिस जवानों के हाथ में रुपए ना देते हुए सड़क पर फेंक दिए थे जिससे नाराज पुलिस जवानों ने आदिवासी समाज के चालक को बेरहमी से पीटा और चौकी प्रभारी के रूम पर मौजूद चौकी प्रभारी के कुत्ते से भी कटवा दिया ।वाहन चालक को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह लहूलुहान हो गया जब उसने विरोध किया तो उसे उसका मोबाइल छीन कर उसे लॉकअप में बंद कर दिया जब वाहन मालिक गणेश चौधरी और उनके मित्र पुलिस चौकी पर पहुंचे तो एसपी से शिकायत करने की बात कही तो वहां मौजूद जवानों ने घायल चालक को लाकप से बाहर निकाला। घायल वाहन चालक का नाम उधन पिता करण सिंह मेड़ा निवासी जेतगढ़ (टांडा )है। पुलिस जवानों द्वारा हेल्पर के साथ भी मारपीट की गई हैं।
चौकी प्रभारी के रूम से ही हो रही अवैध वसूली-
रिंगनोद चौकी प्रभारी के कक्ष के बाहर से ही दिन और रात में रेत भरे वाहनों से पुलिस जवान
चौकी प्रभारी के रूम के बाहर इस तरह वाहनों को रोककर की जा रही है वसूली,वसूली के लिए खड़े किए रेत भरे वाहन, पत्रकार देख जवान और अवैध वसूली करने वाले हुए फरार अन्य युवक अवैध वसूली कर रहे हैं। और यह वसूली चौकी प्रभारी की देखरेख में हो रही है।