Featured
FeaturedListNews

कांग्रेस की मेहनत पर भाजपा पड़ी भारी… भाजपा समर्थित उपसरपंच को मिला सरपंच का ताज…

वल्लभनगर में फिर मजबूती की ओर भाजपा…

रिपोर्ट – चेतन व्यास

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कभी बयानबाजी तो कभी स्तीफों के दौर से हलचल बनी हुई है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद यहां कांग्रेस को कभी अपनों से ही सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर विपक्ष भाजपा विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर रही है। मंगलवार को तो कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसकी लाख कोशिशों के बावजूद वल्लभनगर पंचायत समिति क्षेत्र की मोड़ी ग्राम पंचायत सरपंच का ताज भाजपा ने हथिया लिया। विदित रहे मोड़ी ग्राम पंचायत सरपंच पद पर कांग्रेस समर्थित कालू लाल जाट सरपंच थे जिनकी आकस्मिक मौत के बाद से यह पद विगत 2 माह से रिक्त चल रहा था, मंगलवार को उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के आदेशानुसार उपसरपंच मनोहर लाल मीणा को सरपंच का चार्ज दे दिया गया।

उपसरपंच को सरपंच का चार्ज देने से पूर्व कांग्रेस की ओर से सामान्य श्रेणी से उक्त सरपंच कि सीट होने से सामान्य श्रेणी के वार्ड पंच को चार्ज देने की लाख कोशिश की गई लेकिन यहां वल्लभनगर भाजपा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला के निर्देशन में वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची ने पूरे दमखम के साथ नियमों का हवाला देते हुए अपना पक्ष बेबाकी के साथ रखा और उसी का परिणाम हुआ कि मोड़ी सरपंच का ताज भाजपा समर्थित उपसरपंच मनोहर लाल मीणा के सिर सजा। मोड़ी सरपंच के पद पर भाजपा समर्थित सरपंच के काबिज होने पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ नवनियुक्त सरपंच मनोहर लाल मीणा को कार्यभार ग्रहण करवाया। वल्लभनगर भाजपा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने भाजपा की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही मेहनत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सबको साथ लेकर चलते हुए वल्लभनगर में भगवा परचम लहराएंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज अहीर, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, विस्तारक शंभू सिंह राव, पूर्व सरपंच एवं मंडल अध्यक्ष रूप गिरी गोस्वामी, पंचायत समिति सदस्य भरत व्यास, लक्ष्मी लाल डांगी,भटेवर सरपंच हेमंत अहिर, महामंत्री दुर्गाशंकर दवे, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह राठौड़, बाबूलाल डांगी, कालू लाल मीणा, गोविंद सरगरा, मुकेश लोहार, तरुण जाट, कुकाराम रावत, भरत दवे, गौतम मीणा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *