झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
सीईओ जिला पंचायत के द्वारा हितग्राहीयों कों तत्काल पीएम आवास पूर्ण करने की अपील की गई
झाबुआ 16 अक्टूबर, 2022। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा पेटलावद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुडवास, दुलाखेड़ी,असालिया, मठमठ, बोडायता, कुडवास सहित 5 ग्राम पंचायतो मे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी हितग्राहियों को आवास पुर्ण करने की अपील की गई साथ ही मनरेगा योजना के निर्माण कार्य (खेत तालाब गेबियन, चेकडैम,मेडबंधान,पशुशेड, सार्वजनिक कुप,फलोद्यान पर लेबर बढाने के निर्देश दिये गये),आयुष्मान कार्ड,स्वच्छ भारत मिशन मे सामुदायिक शौचालय,व अन्य पर पंचायतो मे जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर विकास कार्यो कि समीक्षा की गई। जिसमें जिले व जनपद पंचायत से अधिकारी/कर्मचारी साथ मे उपस्थित रहे है।
इस दौरान जिला पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना के परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता गुंडिया, जनपद पंचायत पेटलावद सुश्री परवीन अंसारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।