दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए सहायक सचिव एवं सचिव सामूहिक अवकाश पर चले गए। इस कारण ग्रामीण अंचल में शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलेगा। वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना लागू की। जिसमें समग्र आईडी में ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। योजना में 25 मार्च से आवेदन शुरू होंगे। सहायक सचिव एवं सचिव के एक साथ अवकाश पर चले जाने से लाडली बहना योजना मैं, आवेदन के कार्य प्रभावित होंगे।
सचिव एवं सहायक सचिव के एक साथ सामूहिक अवकाश पर चले जाने से शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
सबसे ज्यादा असर लाडली बहना योजना में पड़ता दिख रहा है। ग्राम पंचायतों में महिलाएं ईकेवाईसी को लेकर भटक रही है।
एक साथ सचिव एवं सहायक सचिव सामूहिक अवकाश पर चले जाने से ग्रामीण अंचल में परेशानियां खड़ी हो गई।
मंदसौर जिले के सहायक सचिव ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह आंजना ने बताया, सहायक सचिवों की विभिन्न तरह की मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के आव्हान पर जिले के साथ ब्लॉक के सहायक सचिव 14 दिन, 20 मार्च से 2 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर हैं।
इधर ग्राम पंचायत सचिव 20 मार्च से 31 मार्च तक, 12 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए।