Featured
FeaturedListNews

नगरीय निकाय निर्वाचन नगर परिषद पेटलावद में निर्वाचन संबंध में की जा रही कार्यवाही का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले की पेटलावद तेहसील का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा नगर परिषद पेटलावद के निर्वाचन हेतु की जा रही व्यवस्था का किया गया। साथ ही निरीक्षण मुख्य रूप से ईव्हीएम मशीन के लिए बनाया गया स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल, मतदान केन्द की व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। मतदान केन्द्र के निरीक्षण में पेयजल की व्यवस्था, मतदाता को सुविधाजनक मतदान करने की व्यवस्था, मतदान केन्द्र के 100 मीटर तक किसी भी प्रकार के प्रचार सामग्री न लगी हो व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करेंगें। यहा पर आर्दश मतदान केन्द्र की व्यवस्था का भी अवलोकन किया एवं निर्वाचन करवाने हेतु आये पीठासिन अधिकारी एव दल से चर्चा भी की गई ओर निर्देश देते हुए कहा की निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का विशेष ध्यान रखें। किसी प्रकार के वाद विवाद की स्थति ना बने ओर शांति पूर्ण तरीके से चुनाव को पूर्ण करने की जवाबदारी से कार्य करे।

श्रीमती सिंह के द्वारा पेटलावाद के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं वहा कि स्थति को सुधार की आवश्यकता है ओर इस व्यवस्था को सुधार हेतु एस डी एम गेमावत को निर्देश दिये गए। ओर इस कार्यालय से अपनी नारजगी जताई गई।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग अधिकारी शिशिर गेमावत, एसडीओपी सुश्री सोनु डावर, एसडीओ पीडब्ल्यू डी श्रीमती रेशम गामड, तहसीलदार जगदीश वर्मा,थाना प्रभारी सुरेन्द्र गाडरिया,मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजकुमार ठाकुर, प्रभारी पीआरओं सुधीर कुशवाह आदि अधिकारी, कर्मचारीय उपस्थित थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *