Crime NewsNews

10000 रू का ईनामी आरोपी वायडी नगर पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग बालिका के अपहरण, बलात्कार तथा अभिरक्षा से भाग जाने के प्रकरण में था फरार |

 मंदसौर पुलिस,
            विवरण - श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा फरार ईनामी आरोपियों की धरपकड एव अपह्रत गुम बालक – बालिका के दस्तयाबी के विशेष अभियान के अन्तर्गत , निर्देश पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी , एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. लक्ष्मी सिसोदिया व टीम वायडी नगर द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते थाना हाजा के प्रकरण में फरार 10000/- रू के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।


           घटना का विवरण - दिनांक 16-04-2022 को फरियादिया ने थाना थाना उपस्थीत होकर बताया की कोई अज्ञात व्यक्ती मेरे नाबालीग लडकी उम्र 17 साल का अपहरण कर ले गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते अपराध क्रमांक 157/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी के मिलने के संभावित स्थान पर दबिश हेतु एक टीम गुजरात रवाना की गई जहा से उक्त अपह्रत बालीका को दस्तयाब किया जाकर आरोपी दिलीप पिता नान्बु भील उम्र 20 साल निवासी खाटा फालिया कुशाल खंडाला थाना उदयगढ जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का दिनांक 17-05-2022 को मेडीकल परिक्षण के दौरान सी.एच मन्दसौर में करवाया जा रहा था इस दोरान उक्त आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था । जिस पर थाना कोतवाली मन्दसौर पर अपराध क्रमांक 218/2022 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवचना में लिया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000/-रू ईनाम की उदघोषणा की गई । फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास करते लगातार संभावित स्थानो पर दबिश देकर गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये। उनि लक्ष्मी सिसोदिया एव टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते आरोपी दिलीप पिता नान्बु भील उम्र 20 साल निवासी खाटा फालिया कुशाल खंडाला थाना उदयगढ जिला अलीराजपुर को ग्राम कुशाल खंडाला अलिराजपुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी - दिलीप पिता नान्बु भील उम्र 20 साल निवासी खाटा फालिया कुशाल खंडाला थाना उदयगढ जिला      अलीराजपुर |

पुलिस टीम – निरी जितेन्द्र पाठक, उनि लक्ष्मी सिसोदिया, आर 57 लक्ष्मण भाटी, आर. 785 विमल व आर. 768 शौकिन तथा टीम वायडी.नगर का सराहनिय योगदान रहा ।
Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *