मंदसौर पुलिस,
• कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर मे अवैध रूप से शस्त्र रखने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 01 आरोपी को एक देशी कट्टे व 01 जिन्दा राउण्ड के साथ पकडा ।
• घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.06.2022 को थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 133 मुकेश भदौरीया को मुखबिर सुचना मिली की ग्राम मोरखेडा का दुर्गेश उर्फ दुर्गाशंकर पिता धनराज सुर्यवंशी जो कि 24-25 साल की उम्र का होका जो मोरखेडा फंटा महु नीमच हाईवे रोड फतेहगढ के यहा खडा है। जिसके पास अवैध 12 बोर का देशी कट्टा ओर कारतुस हो सकता है यदी तत्काल मोरखेडा फंटा महु नीमच हाईवे रोड फतेहगढ पर नाकाबन्दी की जावे उक्त व्यक्ति को मय जिन्दा राउण्ड के साथ पकडा जा सकता है । जो मुखबीर सुचना पर तत्काल टीम गठीत कर मोरखेडा फंटा महु नीमच हाईवे रोड फतेहगढ पर पहुचे एक व्यक्ति पुलिस को देखकर एक व्यक्ति को भागने का प्रयास किया तो टीम ने घेराबन्दी कर उक्त व्यक्ति को पडका जिसका नाम पता पुछते अपना नाम दुर्गेश उर्फ दुर्गाशंकर पिता धनराज जाति सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी मोरखेडा थाना दलौदा जिला मन्दसौर का होना बताया। जिसकी विधीवत तलाशी लेते उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर का तथा एक राउण्ड ओर जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 206/2022 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।
• गिरफ्तार आरोपी – 1. दुर्गेश उर्फ दुर्गाशंकर पिता धनराज जाति सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी मोरखेडा थाना दलौदा जिला मंदसौर |
• जप्तशुदा –
(1) एक देशी कट्टा 12 बोर का 01 जिन्दा राउण्ड ।
• सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि आर.के. रावल कार्य. प्र.आर. 133 मुकेश सिंह भदौरीया प्रआर 301 रशीद पठान , आर 179 नवनीत उपाध्याय आर 67 उमंग शर्मा आर 295 राकेश शर्मा, आर 804 विक्रम पाटीदार, आर 556 पप्पुसिंह डोडिया आर चालक 517 संदीप पुरोहित का सराहनीय योगदान रहा ।