Uncategorized

थन्दला पुलिस ने कुछ हि घंटों में ही हत्या के आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त में लिया।

गमछे से गला घोटकर तथा सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी। जिस पर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 707/2022 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ / थांदला थाना की घटना- दिनांक 28.10.2022 को सुरपाल पिता भाणजी भूरिया उम्र 30 वर्ष निवासी बैडीहाडी अमरपुरा थाना रावटी जिला रतलाम का अपने घर से नागजी पिता हडिया सिंगाड, हरिश पिता हडिया सिंगाड एवं गुडडु पिता वाहजिंग सिंगाड निवासीगण अमरपुरा के साथ ग्राम बैडावा जाने का बोलकर निकला था। शाम तक सुरपाल घर पर वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने आसपास रिश्तेदारों के यहां एवं ससुराल में तलाश करने पर वह वहां नहीं मिला। फरियादी ने बताया कि रास्ते में आरोपी नागजी, हरिश एवं गुडडु द्वारा सुरपाल की गमछे से गला घोटकर तथा सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी। जिस पर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 707/2022 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना का खुलासा इस प्रकार हुआ

उक्त हत्या के प्रकरण के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में लेना आवश्यक था ताकि अन्य कोई अप्रिय घटना घटित ना कर दे। जिस पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु बड़े स्तर पर तलाश शुरू कर दी। इस हेतु पुलिस टीमों द्वारा कई स्थानों पर दबिशे दी गई। आरोपी नागजी, हरिश एवं गुड्डु को पकड़ने हेतु आरोपियों के निवासस्थान क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगाया गया। जिसके परिणामस्वरूप आरोपी नागजी पिता हडिया सिंगाड, हरिश पिता हडिया सिंगाड एवं गुडडु पिता वाहजिंग सिंगाड निवासीगण अमरपुरा को कुछ ही घंटो में पुलिस गिरफ्त में ले लिया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त सुरपाल की हत्या करना कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि सुरपाल और हम लोग ग्राम नौगांवा कालिया- खवासा नदी के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। तभी सुरपाल ने आरोपी नागजी, हरिश एवं गुड्डु से बोला कि पूर्व में विवाद के दौरान आपसी भील पंचायत में मेरे द्वारा तुम्हारे पिताजी को मेरे पैर छुआयें थे, तो इस बात को लेकर आरोपियों द्वारा गुस्सा होकर एक मत होकर मृतक सुरपाल की गमछे से गला घोटकर तथा सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी। फिर वहां से भाग गये।

आरोपियों के नाम निम्न प्रकार से है।

  1. नागजी पिता हडिया सिंगाड निवासी अमरपुरा रावटी जिला रतलाम
  2. हरिश पिता हडिया सिंगाड निवासी अमरपुरा रावटी जिला रतलाम
  3. गुडडु पिता वाहजिंग सिंगाड निवासी अमरपुरा रावटी जिला रतलाम

सराहनीय कार्य में योगदान रहा

उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कौशल्या चौहान,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 103 महेन्द्र नायक,चौकी प्रभारी खवासा उनि जगन्नाथ कनाश, कार्यवाहक सउनि चत्तरसिंह रावत,आरक्षक राकेश एवं आरक्षक भूरसिंह,आर.98 मंगलेश पाटीदार,आर.552 महेश प्रजापति,आर.573 संदीप,193 दीपक की सराहनीय भूमिका रही।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *