आगर (मालवा) से ब्यूरो रिपोर्टर _ गोविंद जादमे की रिपोर्ट ✍️✍️✍️
मो. 9516850706
आगर मालवा जिले में करणी जय बन्ना सेना शक्ति के जिला अध्यक्ष पद पर ठाकुर जितेंद्र सिंह खींची ( जय बन्ना) को बनाया गया तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई प्रेषित की बधाई कर्ता नारायण सिंह देवड़ा, योगेंद्र सिंह चंद्रावत, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, धीरेंद्र सिंह सिसोदिया कालू सिंह खींची, कमल सिंह सिसोदिया, शिवपाल सिंह विजेंद्र सिंह सिसोदिया, कुलदीप बना एवं समस्त समाज जन द्वारा बधाई दी गई।