झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 14 जुलाई 2022 त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 से घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पंच,सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखण्ड झाबुआ, रामा, राणापुर, मेघनगर, थांदला, पेटलावद में आज सारणीकरण की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी थी।
आज प्रातः 10 बजे से झाबुआ जनपद क्षेत्र के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में सारणीकरण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी के द्वारा सारणीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ आशिष राठौर, एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया, सीईओ जनपद झाबुआ अर्पित गुप्ता आदि अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सारणीकरण में अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा सारणीकरण मेन्यूअल एवं कम्प्यूटर में करने की प्रक्रिया चालू थी।





























