रिपोर्ट – रावेन्द्र उरमलिया
सतना | आज दिनाँक 02.08.2022 को सतना जिले के नागौद बिधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों श्यामनगर और धनेह में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण हुआ । जिसमें भारी संख्या में ग्राम पंचायतों की जनता और ग्राम पंचायत के पंचगण मौजूद रहे।।श्रीमती संध्या कुशवाहा की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं।।