सुवासरा से पंकज बैरागी
सुवासरा निप्र किसान नेता पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री नानालाल जी पाटीदार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री नानाभाई जन सेवा समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा जो की सुविधा हेतु गरम कंबल अस्पताल प्रशासन को प्रदान किया गया एवं भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय नानालाल जी पाटीदार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही गुराडिया प्रताप, जमुनिया, खेजड़िया मेघा, धलपट आदि गांव में गरीब परिवारों के बच्चों के लिए स्वेटर एवं गरम कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुवासरा राधेश्याम पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार, मंडल अध्यक्ष सुवासरा लालसिंह डूंगावत, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडूलाल सूर्यवंशी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बालाराम जी परिहार, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर स्नेहिल जैन, डॉ अजय पाटीदार, डॉक्टर बृजपाल सिंह परिहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील मादलिया, मंडल महामंत्री अशोक धनोतिया, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया, जनपद सदस्य प्रकाश जी सोलंकी, मेहरबान सिंह, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश गहलोत, वीरेंद्र जैन, राकेश सोनी, मुकेश गुप्ता, श्याम सिंह देवड़ा, दिनेश गुप्ता, प्रक्षाल जैन मीडिया प्रभारी, लोकेश पाटीदार, अनिल धनोतिया, गोविंद कुमावत, प्रवीण प्रजापत, जयंत पाटीदार, रोहित पाटीदार, रवि पाटीदार, प्रवीण प्रजापत, शंकर मैहर, राहुल टेलर, ओंकार पाटीदार, विष्णु शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।