विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
ग्रामीणों को कोई भी काम होतो साहब के घर जाना पड़ता है हस्ताक्षर कराने
मामला हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत का है जहा सचिव ईश्वरलाल गोवरी अपना मन चाहे ज़ब आते है और अपना मन पड़े ज़ब जाते ना कोई रोकने टोकने वाला नहीं
सूत्रों की माने तो सचिव समय पर ना आने और हस्ताक्षर उसके घर पर कराने के लिए जाना पड़ता है ग्रामीणों को इसकी शिकायत कुछ दिनों पूर्व 181पर भी काफ़ी चली मगर ना जाने क्या हुआ शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापिस ले ली गईं देखा जाये तो दिनांक 14/11/2022 समय 12.51पीएम को सोमवार को भी तय समय पर भी नहीं पहुंच पाए अपनी पंचायत में ज़ब सरपंच बोलते है की आप पंचायत समय पर क्यों नहीं आते तो साहब बोलते है की में काम से हु समय मिलेगा तो आ जाऊंगा और तो और नवगात सरपंच पर भी रोप जाड़ने लगे है बोलते है की सरपंच साहब आप जो भी काम करो मुझसे बिना पूछे कुछ भी काम, बिल या एक कील भी लाओ तो सचिव से बिना पूछे नहीं लाये क्या ऐसे में ये साहब जो अपने आप को सचिव कहते है वो काम कर सकेंगे क्या भोली-भाली जनता का काम करेंगे ये सचिव |