सुवासरा से रिपोर्ट पंकज बैरागी
सुवासरा- समाजिक विकास में विशिष्ट योगदान देने वाले समाजसेवकों को वर्थी वैलनेस फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। संस्था के द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से समाजसेवा में विशिष्ट योगदान देने वालों को इस सम्मान के लिए चयनित किया है। संस्था की फाउंडर मानसी बाजपेई ने 31 अगस्त को टीना सोनी को यह सम्मान देने की घोषणा की।
संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से चयनित प्रतिभागियों को यह सम्मान 5 सितंबर को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में दिया जाएगा। जिसमें जिले की सुवासरा निवासी समाजसेवी सोनी को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। वे पिछले कई वर्षों से महिलाओं, बच्चों और युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यरत है।
उन्होंने कोविड के कठिन दौर में स्वयं 5 हजार से अधिक मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित किए तथा सुवासरा क्षेत्र की 80 से अधिक गरीब परिवारों की जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया। इसके अलावा जल संरक्षण, स्वच्छता,कोविड जागरूकता, बाल संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर समाज को जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।