रिपोर्ट – मोहन दास वैरागी
चिकारड़ा । कस्बे के समीपवर्ती समेलिया महादेव संगेसरा में श्री सतीमाता छत्री (मंदिर) प्रतिष्ठा समारोह समेलिया महादेव जी मन्दिर प्रांगण श्री सती माता की छत्री (मन्दिर) प्रतिष्ठा कलश स्थापना समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को राजमल सौलंकी ने बताया की सुबह आचार्य पण्डित निरंजन दाधीच के मंत्रोच्चारण के साथ ओमप्रकाश देवड़ा खेरोदा ने हवन आहुति देकर शिखर अभिषेक कलश स्थापना दोपहर 12 बजकर 30 मिनिट पर हुई जिसमें कलश के लिए बोलिया लगाई गई । जिसमे कलश की बोली इगोतार हजार एक रुपये पर मंगलवाड़ निवासी सूरजमल देवड़ा ने लगाई । और कलश का आरोहण सूरजमल देवड़ा के द्वारा किया जिसमें समारोह में अतिथियों का सम्मान किया गया ।संगेसरा मठाधीश रामचंद्र जी गिरी संगेसरा सरपंच कुन्दन खेरोदिया लोठियाना सरपंच मनोहरलाल जाट कैलाशपुरी पूर्व अध्यक्ष जगदीश पंवार मुजवा भीण्डर चोखला अध्यक्ष बाबूलाल दईया जीतमल देवड़ा ओमप्रकाश देवड़ा शिवकुमार देवड़ा कपासन सांवरिया लाल देवड़ा आकोला गणेश देवड़ा कैलाश देवड़ा जमना लाल देवड़ा कैलाश देवड़ा सीताराम देवड़ा पूरण देवड़ा गणेश देवड़ा अन्य समाजजन की उपस्थिति में कलश एवं मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ ।