Crime NewsFeaturedNewsWorld News

45 वर्षीय युवक को मारकर फेंकने के मामले में क्षेत्र में फैली सनसनी |

जावद। मोरवन क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब लगभग एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश को अज्ञात लोग मारकर फेंक कर चले गए। जैसी आसपास के रहवासियों ने अज्ञात शव को देखा तुरंत सरवानिया पुलिस चौकी को सूचित किया। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर पंचनामा बनाया जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 45 के आसपास है। युवक दुबला पतला सांवला रंग का है। यह लाश मोरवन समेल रोड पर कोई डाल गया है, मृतक के दाहिने हाथ पर धापूबाई वह बाएं हाथ पर मदन नाम गुदा है। वही सरवानिया पुलिस चोकी ने बताया कि उक्त मृतक व्यक्ति की किसी को जानकारी हो तो सरवानिया चौकी से संपर्क करने का कष्ट करें। वहीं पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है। हत्या के इस मामले में पुलिस का अपडेट जल्दी ही आ सकता है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *