सुवासरा- नगर के वरिष्ठ बोहरा समाज के समाजसेवी शेख ताहेर अली हैदरी का 72वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। शेख़ ताहेर अली सामाजिक कार्यो में अग्रणी थे। रविवार को निधन के बाद जैनी मस्जिद में नमाज के बाद बोहरा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।इनके दो पुत्र कादर हैदरी, कासिम हैदरी है।हैदरी के निधन पर बोहरा समाज के
शैख शब्बीर भाई सीतामऊ वाले,
शैख सादिक भाई,
शैख मुजफ्फर भाई,
शैख हुसैनी भाई,
आबिद भाई लिफ्टवाला,
मुस्तफा मैमून,
अम्मार बारूदवाला,
शेख फखरुद्दीन अलमदार,मुल्ला तालिब भाई, मुस्तफा अलमदार, मुदर जीनवाला ने श्रधांजलि दी