Crime NewsFeaturedListNews

पुष्पा पिक्चर देखकर अत्यंत ज्वलनशील टेंकर मे स्किम बनाकर की जा रही थी डोडाचुरा की तस्करी खाकी के सामने हूवी नाकाम

पुलिस ने मौके से 18 क्विंटल डोडाचुरा एवं 4आरोपी सहित टेंकर किया जप्त

आरोपीगण गणपत उर्फ गणेश जाट श्रवण सिंह गुर्जर  शंकरसिंह उर्फ बबलु गुर्जर व हनुमान माली से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ कुल 18 क्विंटल डोडाचुरा

रिपोर्ट – जगदीश चंद्र चौहान

सीतामऊ | पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश क्राइम मीटिंग में दिये जाते थे जो दिनांक 02. दिसंबर 22 को मूखबिर की सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व व एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह थाना प्रभारी सीतामऊ दिनेश प्रजापति के द्वारा चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ 1 गणपत उर्फ गणेश पिता हुकमाराम जाट उम्र 23 साल निवासी सिंदरी दरकुड़ी थाना सिंदरी जिला बाड़मेर राजस्थान 2 श्रवण सिंह पिता राघुसिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ढाबला महेश थाना सुवासरा जिला मन्दसौर 3 शंकरसिंह उर्फ बबलु पिता मांगुसिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ढाबला महेश थाना सुवासरा जिला मन्दसौर 4 हनुमान पिता कानाराम माली उम्र 26 साल निवासी ग्राम बीरई तहसील बावड़ी थाना खेड़ापा जिला जौधपुर राजस्थान के कब्जे वाले टेंकर से स्किम मे छिपाकर रखा कुल 18 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल किमती 36 लाख रुपये का मौके से जप्त किया गया


घटना का संक्षिप्त विवरण
गठीत टीम को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि एक इंडियन आईल लिखा हुआ नीले सफेद रंग के पट्टे वाला टेंकर क्र RJ 04 GA 1946 मे डोडाचुरा लेकर बोलिया तरफ से सुवासरा तरफ जाने वाला है जो उक्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ हनुमान मन्दिर के पास सालरिया फंटा बोलिया सुवासरा रोड़ से आरोपी 1 गणपत उर्फ गणेश पिता हुकमाराम जाट उम्र 23 साल निवासी सिंदरी दरकुड़ी थाना सिंदरी जिला बाड़मेर राजस्थान 2 श्रवण सिंह पिता राघुसिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ढाबला महेश थाना सुवासरा जिला मन्दसौर 3 शंकरसिंह उर्फ बबलु पिता मांगुसिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ढाबला महेश थाना सुवासरा जिला मन्दसौर 4 हनुमान पिता कानाराम माली उम्र 26 साल निवासी ग्राम बीरई तहसील बावड़ी थाना खेड़ापा जिला जौधपुर राजस्थान के कब्जे वाले टेंकर वाहन क्रमांक RJ 04 GA 1946 के अन्दर से कुल 180 प्लास्टिक के सफेद कट्टो मे रखा कुल 18 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया व आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते डोडाचुरा राघुसिंह पिता शंकरसिंह गुर्जर निवासी ढाबला महेश द्वारा भरवाना बताया तथा भरा हुआ डोडाचुरा हनुमानराम पिता झालाराम जाट निवासी जालौर खारी राजस्थान को देने जाना बताया उक्त आरोपीयो से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के बारे मे और विस्तृत पुछताछ की जा रही है आरोपीयो के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 743/22 धारा 8/15,25,29 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है जप्त मशरुका 18 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 36 लाख रुपये एक पेट्रोल टेंकर RJ 04 GA 1946 किमती 10 लाख रुपये गिरफ्तार आरोपी 1 गणपत उर्फ गणेश पिता हुकमाराम जाट उम्र 23 साल निवासी सिंदरी दरकुड़ी थाना सिंदरी जिला बाड़मेर राजस्थान 2 श्रवण सिंह पिता राघुसिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ढाबला महेश थाना सुवासरा जिला मन्दसौर 3 शंकरसिंह उर्फ बबलु पिता मांगुसिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ढाबला महेश थाना सुवासरा जिला मन्दसौर 4 हनुमान पिता कानाराम माली उम्र 26 साल निवासी ग्राम बीरई तहसील बावड़ी थाना खेड़ापा जिला जौधपुर राजस्थान
फरार आरोपीगण 1 राघुसिंह पिता शंकरसिंह गुर्जर निवासी ढाबलामहेश थाना सुवासरा
2 हनुमानराम पिता झालाराम जाट निवासी जालौर खारा राजस्थान 3 टेंकर वाहन क्रमांक RJ 04 GA 1946 का वाहन स्वामी जप्त किए गए टीआई दिनेश प्रजापति बताया की मुकबिर की सूचना पर सालरिया घंटे पर पुलिस द्वारा नाका बंदी की गई नाका बंदी के दौरान सुवासरा की ओर से आता दिखा पेट्रोल टैंकर जिसको रोककर तलाशी लेने पर टैंकर के अंदर अवैध डोडाचूरा पाया गया एवं मौके से 4 व्यक्तियो को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आगे ये भी बताया कि हमारे थाना क्षेत्र अंतर्गत में अवैध शराब अवैध मादक पदार्थों को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय होकर अवैध प्रदार्थ की धरपकड़ एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हमारी धरपकड़ जारी हे

सराहनीय कार्य
निरीक्षक दिनेश प्रजापति उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी आऱक्षक 118 प्रेम कुमार रावत आऱक्षक 702 विजय सिह आऱक्षक 834 अरुण शर्मा आऱक्षक 310 विक्रमसिंह आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह सैनिक नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *