रिपोर्ट – जयेश सेठिया
ग्राम पंचायत कयामपुर के शिक्षा के प्रति समर्पित, विकासवादी तथा सकारात्मक सोच के धनी , लोकप्रिय सरपंच श्री जगदीश जी माली सरकार ने एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में बहुउपयोगी उच्च क्वालिटी का ट्राली स्पीकर भेंट किया। जिससे विद्यालय में प्रतिदिन प्रार्थना सभा का आयोजन , प्रति शनिवार बाल सभा का आयोजन किया जा सकेगा। विद्यालय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, कहानी प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन बहुत ही रोचक ढंग से किया जा सकेगा।
इस ट्रॉली स्पीकर में 15 इंच स्पीकर, दो वायरलेस माइक, ब्लूटूथ, रिकॉर्डिंग सिस्टम, रिमोट कंट्रोल, बूफर, एलईडी लाइट, 4 से 5 घंटे बैटरी बैकअप आदि सुविधाएं हैं। इसकी लंबाई डेढ़ फीट, चौड़ाई सवा फीट और ऊंचाई ढाई फीट है। जिससे विद्यालय की गतिविधियों को रोचक ढंग से संपन्न कराने में सहयोग मिलेगा। छात्र-छात्राएं विद्यालय में इस आकर्षक बहु उपयोगी ट्राली स्पीकर को पाकर बहुत प्रसन्न हुए और सभी गतिविधियों में भाग लेने का संकल्प लिया। छात्र छात्राओं और विद्यालय के लिए यह सरपंच महोदय की तरफ से बहुमूल्य दिवाली उपहार है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कयामपुर के पांच श्री महेश जी सोनी ने विद्यार्थियों को इस उपहार का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ,सभी शिक्षकों , बाल कैबिनेट के सदस्यों और विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत कयामपुर के सरपंच महोदय श्री जगदीश जी माली सरकार को इस अनुपम उपहार को भेंट देने के लिए धन्यवाद दिया, आभार व्यक्त किया और पुष्पहार से स्वागत किया।