झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
वर्तमान में देश की युवा शक्ति और हमारे खिलाड़ीयों को अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है- सांसद
झाबुआ 29 दसबंर, 2022 सांसद कप ट्रॉफी का शुभारंभ आज डी आर पी लाइनस के ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया जिसमें माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर एवं लोक सभा क्षेत्र रतलाम, झाबुआ एवं अलिराजपुर एवं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख, अर्पित कटकानी, पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, भाजपा पदाधिकारी गोविन्द अजनार के द्वारा माॅ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय अतिथियों का पुष्प हार एवं पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। माननीय सांसद महोदय द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि जिन्दगी में सभी प्रकार के रंग होना चाहिए जिस प्रकार से हमारा विद्यार्थी जीवन के बाद एक सपना ले कर आता है अलग अलग रंग भरने का यही अवसर देता है। आपको यह जानकर खुशी होेगी पहले ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की इतनी सहभागिता नही होती थी जितनी वर्तमान में हो रही है। भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जब से प्रधांमत्री बने है उन्होने सगसे ज्यादा युवा शक्ति हमारे खिलाड़ियों को महत्व दिया है जिससे विश्व में हमारी पहचान स्थापित हुई ह। एवं हमारे यहा कई स्वर्ण एवं रजत प्राप्त हुए है। शासन द्वारा एक एक खिलाड़ी पर करोड़ो रूपए खर्च कर खिलाड़ियों को प्रोतसाहित किया है। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपने उदबोधन में प्रतिभाओं को आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया एवं माननीय सांसद महोदय को भी धन्यवाद दिया जिसमें खिलाड़ि़यों को सांसद ट्राफी क्रिकेट, कबडृी एवं खो-खों में प्रथम पुरूस्कार में विजेता टीम को राशि रू. 31000/- एवं उप विजेता टीम को राशि रू. 21000/- का नगद पुरुस्कार प्रदान किया जावेगा । अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हे शुभकामना दी।
जिला झाबुआ में सांसद कप ट्रॉफी खेल प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का आयोजन 02 चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण में दिनांक 28 दिसंबर 2022 को विकास खण्ड स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें कब्बडी, खो-खो एवं क्रिकेट की स्पर्धाओं में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगीयों का चयन किया जावेगा। जिला स्तरीय सांसद कप ट्रॉफी खेल प्रतियोगिता में जिले के विकास खण्ड झाबुआ से 22 बालक एवं 24 बालिकाएँ इसी प्रकार विकास खण्ड पेटलावद से 24 बालक एवं 24 बालिकाऐं, विकास खण्ड थांदला से 18 बालक एवं 19 बालिकाएँ, मेघनगर से 24 बालक 24 बालिकाऐं, रानापुर से 23 बालक एवं रामा से 24 बालक एवं 21 बालिकाऐं कबड्डी एवं खो-खो खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होगें।
इसी प्रकार क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले से 06 बालक की टीम एवं 02 बालिकाओं की टीम सहभागिता करेगी। विकास खण्ड से चयनित कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट के दल दिनांक 29. दिसंबर 2022 को जिला स्तरीय सांसद कप ट्रॉफी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 10.00 बजे से पुलिस लाईन के खेल मैदान झाबुआ पर सांसद महोदय के अध्यक्षता में आयोजित की जावेगी।दिनांक 30 दिसंबर 2022 को खेल प्रतियोगिता का समापन सायरू 4.00 बजे किया जावेगा जिसमें विजेता तथा उप विजेता टीमों को पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जावेगा।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार झा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग गणेश भाबर , सहायक संचालक नरेन्द्र भिण्डे उपस्थित थे । व्यायाम शिक्षक जगत शर्मा स्पोर्टस आफिसर योगेश गुप्ता, नरेन्द्र पुरोहित ,अमजद खान , मनोज पाठक , देवेन्द्र चैहान, कुलदीप थबाई आदि के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य हरिश कुंण्डल, प्राचार्य शा.क.उ.मा.वि. झाबुआ श्रीमती सीमा त्रिवेदी के द्वारा किया गया।