झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ पिटोल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिटोल का निर्माण कार्य चल रहा था। दिनांक 10-11 नवंबर 2022 की मध्य रात्री में आरोपी भोलाराम, केशा, कपिल एवं अन्य एक आरोपी ने पिकअप वाहन से सीमेंट गोदाम का ताला खोलकर अंदर रखी वंडर सीमेंट की 30 बोरी व स्कूल प्रांगण में रखे लोहे के सरिये करीबन 05 स्किवंटल कुल किमती 50,000/-रू. के चुरा लिये। जिस पर चौकी पिटोल में नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौकी पिटोल की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी भोलाराम पिता मथुरालाल मारू निवासी ग्राम बोला सरदारपुर धार, कपिल पिता कनिराम गारी निवासी ग्राम बोला एवं केसा पिता कसना मेवाड गारी निवासी पिटोल बड़ी को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्त में लिया जाकर चोरी गया माल वंडर सीमेंट की 30 बोरी एवं लोहे के सरिये करीबन 05 स्किवंटल कुल किमती 50,000/-रू. को जप्त किया गया था।
उक्त प्रकरण में आरोपी संजु उर्फ संजय पिता मोहनलाल मारू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बरखेडा थाना राजोद जिला धार घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी संजु को झाबुआ बस स्टेण्ड के आसपास देखा गया है। जिसे थाना कोतवाली एवं चौकी पिटोल की पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्य में योगदान :-
सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र गा़डरिया, चौकी प्रभारी पिटोल उनि रमेश कोली, का. सउनि अमितसिहं बघेल, का. प्रआर. 323 दिलीपसिंह डावर, आर. 192 अजितसिहं डावर एवं आर. 141 प्रेमसिहं का सराहनीय योगदान रहा ।