Featured
FeaturedListNews

संजीवनी स्वास्थ्य शिविर 17 सितम्बर, 2022 को आयोजित किया जायेगा।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 16 सितम्बर को झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि संजीवनी कैम्प को जिले के सभी विकास खण्डों मे निर्धारित स्थान पर दिनांक 17 सितम्बर को संजीवनी स्वास्थ शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्था डॉक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जावे। व हर ग्रामीण क्षेत्रों में इन कैम्पों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाना सुनिश्चित करे। साथ हि बीमारी की अवस्था में उनका पूर्ण ईलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बन जाए। इस तरह की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिले के मेघनगर विकास खण्ड में चोखवाडा, देदला, चेनपुरा, जामनिया। कल्याणपुरा विकास खण्ड में गुंदीपाडा, भगोर, कल्लीपुरा, झायडा। थांदला विकास खण्ड में देवका, खांदऩ, मुजाल, मकोडिया, पाडाधामंजर। पेटलावद विकास खण्ड में रामनगर, कछबी, करवड, मोहनकोट। रामा विकास खण्ड में काकडकुंआ, छापारी रनवास, वागलवाट, पालेडी। राणापुर विकास खण्ड में जुनागांव, खडा आंधारवाड, मोरढूंढिया, आंधारवाड मे इन संजीवनी शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमे हर क्षेत्र के आसपास के लोगो को जानकारी देना भी जरूरी हैं।
मिश्रा ने आव्हान किया है कि इस संजीवनी कैम्प में अधिक से अधिक ग्रामीण उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाए एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनवाए। इस संबंध में कोई समस्या हो तो तत्काल हमारी एवं को अवगत कराये और अपनी समस्या का हल करवाए जिससे की केम्प मे आये ग्रामीणों को सम्पूर्ण रूप से इस शिविर ओर आयुष्मान कार्ड का लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *