रिपोर्ट – पंकज राठौर
20 सितंबर 2022 जिला सैनिक कल्याण केंद्र द्वारा रखी गई सैनिक मिलन समारोह में आज अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर के 25 भूतपूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के समक्ष अपने कुछ सुझाव रखें जो निम्नानुसार थे।
1)जिला सैनिक कल्याण केंद्र अधिकारी ने बताया कि आर्थिक सहायता में पहले दो बच्चों को स्कॉलरशिप मिलती थी पर अब तीन बच्चों को भी सहायता राशि मिलेगी अगर बच्चा विकलांग हो तो।
2) दूसरा पॉइंट जितने भी भूतपूर्व सैनिकों को हथियार का लाइसेंस न्यू बनवाना है वह पहले आपकी लिखी हुई एप्लीकेशन व्यास जी के पास लेकर जाएं और वह आगे की प्रोसेस चालू करेंगे जिसमें अपने थाने का वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी खुद की है और जैसे वेरिफिकेशन आ जाता है तो वह सैनिक बोर्ड में देना है आगे कार्रवाई सैनिक बोर्ड करेगा सैनिकों के जितने भी गन लाइसेंस पेंडिंग पड़े हैं उसकी सूची पहले कार्यालय दी जाए फिर कार्यालय जिला कलेक्टर को अवगत कराएगा उनके बाद उनके रुके हुए लाइसेंस या उनके हस्ताक्षर हो जाएंगे।
3) तीसरा अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की तरफ से था कि उनको कैंटीन की सुविधा दी जाए मंदसौर में उस पर जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि इनकी इस विषय पर स्टेशन हेडक्वार्टर में बात हो रखी है डॉक्यूमेंट दे रखे हैं उन स्टेशन कमांडर ने कहा जल्द करेंगे कार्रवाई।
4) चौथा पॉइंट ECHS सुविधा इनको यहां पर दी जाए जिस पर जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी पहले से ही कार्रवाई कर रहे हैं ऐसा उन्होंने बताया और उन्होंने इनके लिए ECHS के रूल रेगुलेशन के हिसाब से कमेंट भी कर रखी है पमनानी हॉस्पिटल हो सिद्धिविनायक हॉस्पिटल आगे की कार्रवाई जारी है जो भी होगा वह बताया जाएगा।
5) पांचवा पॉइंट जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तरफ से था उन्होंने इस पर जोर देते हैं बताएं कि समय रहते आप अपने पीपीओ बैंक अकाउंट आधार कार्ड और पैन कार्ड में अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि है चाहे वह स्पेलिंग में ही क्यों ना हो विशेषकर डेट पर डेट ऑफ बर्थ और स्पेलिंग में हो तो उसको समय रहते ठीक करा ले नहीं तो इसका खामियाजा एक दिन भुगतना पड सकता है।
6) छटा प्वाइंट सिक्योरिटी से संबंधित जिला बोर्ड अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की फोन पर जानकारी भूतपूर्व सैनिक अपने पीपीओ डिस्चार्ज हो क्या दी के नंबर फोटो कॉपी किसी को सेंड ना करें इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है इससे बचकर।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को शासकीय कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
संगठन के उपस्थित पूर्व सैनिक श्रवण कुमार त्रिपाठी, बी. एस.गुप्ता, आर.एस.जांगिड़, महेश राठौर, नरेंद्र पाटीदार, नरेंद्र खटवड, महावीर प्रसाद परसाई, ईश्वर पाटीदार, कमलेश देवड़ा, रूपचंद महावर,शंभू गिरी गोस्वामी, दिनेश सिंह चौहान, योगेश गिरिटिया, धर्मेंद्र सोनी, राजेश नागदा, दिनेश चंद्रा बद्रीलाल सांवलिया, दिव्यराज सिंह आर. एस. प्रजापत, जितेंद्र माली,शाकिर अहमद योगेश चंद्र,दिलीप कुमार, प्रदीप केरवा, डी.के. सोनी रतन सिंह शक्तावत, बाबूलाल मालवीय अन्य भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।