चलो रामदेवारा चलो रामदेवारा
झाकनावदा नगर से रूणिचा बाबा रामदेव की 7 वी पैदलयात्रा
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाकनावदा निप्र | कहते है की लीले घोड़िये वाले के दरबार मे सच्चे मन से अर्जी लगाई जाये तो कभी खाली नहीं जाति उसी को देखते हुए ग्राम झाकनावदा से पिछले 6 वर्षो से लगातार बाबा रामदेव जी के दर्शन करने के लिए भक्तो का एक ग्रुप निकलता है उसी को देखते हुए इस साल भी बाबा रामदेव बाबा की पैदल यात्रा जाना तय किया गया है ओर सभी भक्तो से अग्रह किया गया हे की गाव की धर्म प्रेमी जानता ओर आस पास के ग्रामीण जो भी बाबा रामदेव जाने के लिए तैयार हो वाह 12 अगस्त को हमारे काफिले के साथ मे चल सकता है । बताया जाता हे की इस ग्रुप के राधेश्याम जमादारी ओर गौरव अग्रवाल मुख्य रूप से है ओर इन्ही के तत्वाधान मे यह 7 वी पैदल यात्रा आयोजित की जा रही है। जो भी भक्त इस 7 साल की पैदल यात्रा मे जाना चाहता है। उसको बताये गये नम्बर से सम्पर्क कर बताना होगा की मे इस बर की पैदल यात्रा मे आना चाहता हू। बोलो जय बाबा री