झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झकनावदा आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने पर आज दिनांक 15 अगस्त को सभी जगह झंडा वंदन किया गया। मगर झकनावदा पोस्ट ऑफिस पर अलग हि दृश्य देखने को मिला जहा पर गांव के हि रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर डूंगरचंद लछेटा और पास के ही गांव रूपाखेड़ा के आर्मी ऑफीसर जो की अभी छुट्टी पर आये हुए है उनको मान सम्मान के साथ पोस्ट ऑफिस पर बुलाकर देश के जवान से झंडा वंदन करवाया गया।
पोस्ट ऑफिस झकनावदा पर सर्वप्रथम तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ हीं पोस्टमास्टर सुनील शिंदे के द्वारा हर घर अभियान मे 1200 तिरंगे गांव में वितरित कर अपने कर्तव्य को पुरा किया और आजादी के 75 व अमृत महोत्सव के अवसर पर पोस्ट ऑफिस झकनावदा में इंडियन आर्मी के जवान प्रवीण चारण जो कि अभी बेंगलुरु में सेवारत है और उनके साथ डूंगरचंद लच्छेटा जो कि रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है दोनों के हाथों से ध्वजारोहण कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम झकनावदा के जिला सहकारी संस्था के प्रमुख हरिराम पडियार तथा महाकाल मित्र मंडल के अध्यक्ष अजय अगास और उनके साथी भोला लोहार, दिनेश प्रजापत, योगेश दिनेश, बादल प्रजापत, महेंद्र प्रजापत, हिमांशु कांसवा, विकास राठौड़, देवेंद्र प्रजापत, आनंदी लाल प्रजापत, राहुल प्रजापत, जितेंद्र बैरागी, भोला चौधरी, तथा समाज के वरिष्ठ प्रकाशचंद्र शिंदे, दशरथ चौधरी,मोहनलाल मली, राजू राठौड़, मोहनलाल कटारा, विष्णु कटारा, मोहनलाल लच्छेटा, दीपक लच्छेटा, गुलजार राजपूत तथा अग्निवीर की तैयारी करवाने वाले विशेष संकलक एकेडमी से लखन चारण ,आंचल पैथोलॉजी लैब के पुष्पेंद्र सिंगार, अजय शिंदे आदि सभी की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर आर्मी ऑफिसर लछेटा द्वारा चंद लाइन देश को समर्पित करते हुए कहा की “युवाओं मे कभी जोश कम नहीं होता उसी तरह जवान कभी रिटायर्ड नहीं होता” उसी युवाओं को देश के प्रति सेवा में समर्पित होने के लिए प्रेरित करना ओर होना भी चाहिए। इसी कड़ी मे आर्मी ऑफिसर चारण ने भी अपने शब्द कहे की जो युवा हे उन्हें अपना भविष्य देश की सेवा में इंडियन आर्मी सीआरपीएफ मध्य प्रदेश पुलिस और भी कई जगह पर अपना केरियर बनाने के लिए प्रेरित करता है उसी तरह अभी देश मे अग्निविर की भर्ती चल रही है उसमे भी अपने गांव व आस पास से युवाओ को प्रेरित कर सकते हैं। इसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए हरिराम पडीयार द्वारा सभी का अभिवादन कर सभी का स्वागत की बेला को समाप्त किया गया ओर झंडा वंदन की मिठाई खिलाकर सभी को बधाई दी गई।
दोनो आर्मी ऑफिसर की देशभक्ति की तारीफ की गई और साथ ही उनके द्वारा पोस्ट ऑफिस झकनावदा में लगातार होने वाले समारोह जो कि पोस्ट मास्टर शिंदे के द्वारा नियुक्ति के बाद हीं देखने को मिली है। तभी से यहां पर लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। चाहे वह 15 अगस्त हो चाहे 26 जनवरी हो या पोस्ट ऑफीस के द्वारा किसी योजना का लाभ हो कोई ना कोई प्रोग्राम अवश्य किया जाता है और समाज के लोगों को प्रेरित किया जाता है इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी और साथ ही ग्राम झकनावदा के आसपास लगभग 12 सौ से अधिक तिरंगे वितरण कर हर घर पर तिरंगा अभियान को सफल बनाने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है। उसके लिए पोस्ट मास्टर झकनावदा और पोस्ट मास्टर धतुरिया का आभार व्यक्त किया और सभी समाज जनों को भी पोस्ट ऑफिस में इस छोटे से निवेदन पर उपस्थित होने पर उनके द्वारा धन्यवाद दिया गया इस अवसर पर पूरे प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार कर सभी लोगों के उपस्थित होने और सभी का अमूल्य समय पोस्ट ऑफिस को देने के लिए पोस्ट मास्टर सुनील कुमार शिंदे द्वारा सभी का दिल से आभार व्यक्त किया गया।
विशेष तौर पर सभी से निवेदन किया गया कि 15 अगस्त शाम को 6:00 बजे के पश्चात वे अपना तिरंगा उतार कर व्यवस्थित रखें और हमारे राष्ट्रीय ध्वज का कहीं पर भी अपमान ना हो सभी मित्रों से यही निवेदन किया गया कि अपना राष्ट्रीय ध्वज व्यवस्थित उतारकर संभाल कर रखें कहीं पर भी गिरा हुआ फटा हुआ या पढ़ा हुआ ना हो अगर हो तो उसे उसी मान सम्मान के साथ उठाकर व्यवस्थित रखे यह हर भारतीय की जिम्मेदारी हैं।