झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ आज दिनांक 23/12/2022 को विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अधि.) झाबुआ मे माननीय विशेष न्यायधीश श्री संजय चौहान साहब के समक्ष अपराध क्रमांक 138/2018 (0/29/18) धार 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत श्री राकेश डामेचा पद-पटवारी हल्का नंबर-2 ग्राम अमरगढ़ तहसील पेटलावद जिला झाबुआ वर्तमान पदस्थापना तहसील रामा जिला झाबुआ के विरुद्ध श्री सुनील उइके जी निरीक्षक विपुस्था लोकायुक्त इंदौर के मार्गदर्शन में अभियोग-पत्र मय आरोपी के प्रस्तुत किया गया,अभियोग पत्र प्रस्तुति के दौरान आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा ₹50,000/-रू के जमानत मुचलके पर छोड़ा गया ! जिसका विशेष प्रकरण क्रमांक 02/ 22 है एवं प्रकरण में आरोप तर्क हेतु दिनांक 27/01/23 नियत की गई है ।